मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बावजूद लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक रखने के लिए शहर में पुलिस ने शनिवार से एक बार फिर मास्क चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान की शुरूआत करते हुए शहर के शिवचौक पर शनिवार को मास्क की चेकिंग की गई।

इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे 65 लोगों के चालान काट डाले। इन सभी लोगों से सौ-सौ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया और उन्हें मास्क भी वितरित किए गए। एसएसपी ने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार से इस अभियान को वृहद स्तर पर चलाया जाएगा।