मुजफ्फरनगर। तितावी में किसान को थाने में बैठाने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने पानीपत-खटीमा हाईवे जाम कर दिया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पुलिस का व्यवहार किसानों के प्रति ठीक नहीं है। किसान को छोड़े जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने जाम खोल दिया।
पानीपत-खटीमा हाईवे का तितावी थाने के सामने निर्माण रूका हुआ है। किसान वीशू लंबे समय से मुआवजे की मांग कर रहा है। कई बार मुआवजे को लेकर हंगामा हो चुका है। सोमवार को पुलिस किसान को थाने ले गई। इस दौरान पीनना पंचायत में जा रहे भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को जानकारी मिली तो वह अपने काफिले को रोककर जागाहेड़ी में बनाए गए टोल पर धरना देकर बैठ गए। भाकियू कार्यकर्ताओं ने दोनों ओर के वाहन रोक दिए। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
किसानों का कहना था कि एनएचएआई को उचित मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित को थाने में ले जाने का व्यवहार गलत है। हालांकि बाद में पुलिस ने किसान को छोड़ दिया, जिसके बाद जाम खोल दिया गया। इस दौरान ओमपाल मलिक, धीरज लाटियान, फिरोज, संजीव प्रधान, मान सिंह मौजूद रहे।
उधर, एसडीम सदर परमानंद झा का कहना है कि वीशू हाईवे निर्माण में बेवजह बाधा बन रहा है, उसे थाने बुलाकर समझाने का प्रयास किया गया था।
जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बस और निजी वाहनों में लोग जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने इधर-उधर से वाहन निकाले, लेकिन देहात के रास्तों पर भी जाम लग गया।