मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व मंत्री सईदुज्जमां और पूर्व सांसद कादिर राना ने अदालत में हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र दिया। तत्कालीन सेवानिवृत्त सीओ राकेश प्रताप की गवाही हुई। अगली सुनवाई 30 अक्तूबर को होगी।

मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव के दौरान फक्करशाह चौक पर बिना अनुमति के जनसभा कराई गई थी। शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो आयोजक अनुमति पत्र नहीं दिखा सके। पुलिस ने पूर्व मंत्री सईदुज्जमां, पूर्व सांसद कादिर राना, सादिक, शमीम काला, अहसान और सलीम के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। प्रकरण की सुनवाई न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने की। बुधवार को पूर्व मंत्री सईदुज्जमां और पूर्व सांसद कादिर राना ने अदालत में हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र दिया।