मुजफ्फरनगर। शनिवार को तहसील सभागार में लगे तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने जन समस्याएं सुनी, उन्होंने आई शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा कि जो शिकायतें आई हैं वह दोबारा से नहीं आनी चाहिए। जिस विभाग की शिकायत दोबारा आए तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी शनिवार को खतौली तहसील दिवस में पहुंचे। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों की जन समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में मात्र 22 शिकायतें आई जिसमें से एक शिकायत का निस्तारण कराया गया। साथ ही निस्तारण की गई शिकायत में लापरवाही बरतने वाले विभाग के अधिकारी को जमकर हड़काया। तहसील दिवस में आई शिकायतें अधिकतर जमीन संबंधी रही। किसी ने डोल का विवाद बताया तो किसी ने जमीन पर कब्जा करने की जानकारी दी। तहसील दिवस में भूप खेड़ी के युवा वर्ग के लोगों ने जिलाधिकारी को बोर्ड लगाए जाने के लिए परमिशन के लिए पत्र दिया, इसके अलावा गीता पुरी निवासी एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत की। तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी ने मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को आई। शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द करने को कहा है, साथ ही कहा कि संबंधित अधिकारी हर रोज शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी देंगे, जो शिकायतें आई है अगर वह दोबारा आई तो उस विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। तहसील दिवस में सीडीओ, सीएमओ एमएस फौजदार, एसडीएम सुबोध कुमार, तहसीलदार आरती यादव, सीओ रविशंकर मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।