मुज़फ्फरनगर। जनपद के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना भोपा पर समाधान दिवस में जन समस्याएं सुनी और अधिकारियो को कड़े निर्देश दिए गए।
जनपद में आज माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना भोपा पर उपस्थित रहकर थाना समाधान दिवसअधिकारियो की अध्यक्षता की गई। इस दौरान जनशिकायतों की सुनवाई करके संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों की निष्पक्षता से जाँच करके उनका शत प्रतिशत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उनपर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।