पुरकाजी। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन ने प्रशासनिक अमले के साथ बस में सवार होकर पुरकाजी कावंड मार्ग का निरीक्षण कर अफसरों को दिशा निर्देशित किया। दोपहर में अफसरों का दल एक बस में सवार होकर बाईपास से पुरकाजी कावंड मार्ग पर पहुंचा। वहां का निरीक्षण करने के बाद अफसरों का दल खादर रोड़ से होता हुआ गंग नहर पुल धमात पटरी से तुगलकपुर तक पहुंचा। वहां से वापिस वाया पुरकाजी फलौदा होकर राजमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ सदर यतेन्द्र नागर, कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध के साथ ही जिले के अधिकारी साथ रहे। दोनों अफसरों ने हिदायत दी कि कावंड मार्ग को दुरूस्त कर कावंड़ियों के आवागमन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। फोटो पुरकाजी में कावंड मार्ग का निरीक्षण करते डीएम-एसएसपी समेत अफसर