मुजफ्फरनगर। भैसी गांव में कई सालों से गंदे पानी की निकासी की समस्या करीब एक दर्जन परिवार जूझ रहे हैं। आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने निकासी की समस्या का जो समाधान निकाला है उससे लोगों की और समस्या ओर बढ़ गई है। बुधवार को इसी बात को लेकर गांव में एक बार फिर मामला गरमा गया। इन परिवारों ने समस्या का समाधान न होने पर पलायन की चेतावनी दी है।
कोतवाली क्षेत्र के भैसी गांव में एक की बस्ती पिछले कई वर्षों से गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रही है। निकासी को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई। प्रशासनिक अधिकारियों के सामने भी मामला आया। कोतवाली में भी समाधान न होने पर कई बार हंगामा भी हुआ। लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला। पिछले महीने एसडीएम जीत सिंह राय और विकास खंड अधिकारी समा देवी ने गांव में पहुंचकर समस्या का समाधान कराया, लेकिन जो समाधान कराया वहीं लोगों की जी का जंजाल बन गया है। बताया गया है कि अधिकारियों ने पानी की निकासी को लेकर रास्ते का भराव ढाई से 3 फीट कराए जाने की बात कही थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों के कारण 4 फीट से अधिक का भराव कराया जा रहा है, जिससे बस्ती के सभी मकान भराव से करीब 4 फीट नीचे चले गए हैं। बुधवार को बस्ती में रहने वाले दर्जनों परिवार के लोगों ने कहा है कि कुछ दबंगों के कारण रास्ते में गलत तरीके से पानी को निकाला जा रहा है, जिसके कारण परिवार के लोग गांव से पलायन की चेतावनी दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं कराया तो जल्द ही वह गांव से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।