मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल क्षेत्र के ग्राम लुहारी खुर्द में राजबाहे में अत्यधिक पानी आ जाने से गांव में हो रहे जलभराव एवं किसी भी अधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान न लिए जाने पर विभिन्न ग्राम प्रधानों ने प्रधान सँगठन के जिला प्रभारी एवं अध्यक्ष अशोक पुण्डीर व भाकियू नेता संजय त्यागी के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा करते हुए समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने तत्काल समस्या का समाधान कर ग्राम प्रधानों को शांत किया।

चरथावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम लुहारी खेत में सिंचाई विभाग की मनमानी के चलते राजबाहे में अत्यधिक पानी छोड़ दिए जाने से गांव में जलभराव हो गया। जल भराव के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा किसी अधिकारी द्वारा लेने पर मंगलवार को प्रधान संगठन के अध्यक्ष ठाकुर अशोक पुण्डीर,महाबलीपुर प्रधान व भाकियू नेता संजय प्रधान के नेतृत्व में ग्राम प्रधान लोकेश पुण्डीर,संजय सैनी,संतराम प्रधान,जैकिराज सैनी,हुसैन प्रधान,चीनू त्यागी,प्रमोद कश्यप,अविनाश,श्रीकांत,बॉबी,अंकित,राहुल,सोनू,संजय सैनी आदि ने मौके पर हंगामा करते हुए अधिकारियों को अवगत कराया।

ग्राम प्रधानों द्वारा हंगामे की सूचना मिलते ही जिलेदार आशुतोष, जेई उधम सिंह,डीईआरओ विशेष सैनी,जेई अनुज आदि मौके पर पहुंचे तथा मौके पर ही समस्या का समाधान करते हुए पानी निकलवाया जब जाकर ग्राम प्रधान शांत हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।