मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना निवासी पूर्व सीएमओ के बेटे शांतनु चौधरी के मोबाइल पर कॉल कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी है। पीड़ित शांतनु चौधरी ने बताया कि उसके पिता डॉक्टर एसपी सिंह पूर्व सीएमओ रहे हैं। वर्तमान में भोपा के मोरना में शुक्रताल रोड पर अस्पताल चलाते हैं। बृहस्पतिवार को मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझे कॉल कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।
नहीं देने पर उन्हे गोली मार देने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।