मुजफ्फरनगर । मालवीय चौक पर कचहरी जाने के रास्ते जिला जज कैम्पस के मदन स्वीट्स की साइड के गेट का ताला तोड़ दिया गया। किसानों ने ईंट से इस ताले को तोड़ दिया। सामान्य दिनों में कुछ समय के लिए इसे खोला जाता है। रविवार के दिन यह बंद रहता है। आज इसे तोड़ दिया गया।