सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक्शन कार्यालय पर जमकर हंगामा किया, उन्होंने किसानों के ट्यूबवेल पर लगे मटरो को उखाड़ कर कार्यालय मैं भर दिया। चेतावनी दी कि अगर बिजली विभाग की ओर से किसानों पर कार्यवाही की गई तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता खोकनी और रसूलपुर के किसानों के साथ आवास विकास स्थित बिजली विभाग के एकसाइन कार्यालय पर पहुंचे। किसान पिछले दिनों से टयूबवेलो पर लगातार लगाए जा रहे मीटरो को उखाड़ कर कार्यालय पर लेकर पहुंचे। मीटरो को कार्यालय के बाहर फेक कर उन्होंने बिजली विभाग के प्रति नारेबाजी की। कहां की बिजली विभाग किसानों का शोषण कर रहा है, उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों ने किसानों का शोषण बंद नहीं किया और दोबारा ट्यूबेलो पर मीटर लगाने का प्रयास भी किया तो भारतीय किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी। वही एक्सईन कार्यालय पर मौजूद बिजली विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि सरकार की ओर से मीटर लगाए जाने के आदेश आए हुए हैं जो किसान टयूबवेलो पर लगे मीटर उखाड़ कर लाए हैं उसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, उसके बाद ही मीटर लगाने का काम शुरू होगा।