मुजफ्फरनगर। गला दबाने से अचेत हुई युवती को मृत समझकर उसके पिता और भाई ने चलती कार से हाईवे पर फेंक दिया था। बदायूं जिले की रहने वाली युवती किसी युवक से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने उसकी हत्या करने की नीयत से उसे हाईवे पर फेंका था। इस घटना में पुलिस ने युवती की हत्या का प्रयास करने के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।

मेरठ-करनाल हाईवे पर बुधवार 29 जून को देर रात पुलिस को युवती के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। बायवाला चौकी इंचार्ज सतेंद्र नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचेे और युवती को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। युवती के होश में आने पर पुलिस ने उसकी तहरीर पर पिता व भाई को नामजद करते हुए हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम किया। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जनपद बदायूं के गांव भूड़ी के रहने वाले सतपाल की बेटी ने शादी के बाद अपने पति से तलाक ले लिया था। उसका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह उसके साथ शादी करना चाहती है।

युवती के पिता व परिवार वाले शादी को लेकर बेटी के खिलाफ थे। योजना बनाकर परिवार वालों ने बेटी की हत्या करने का निर्णय लिया। 29 जून की रात युवती के पिता सतपाल व भाई विकास ने चलती कार में उसका गला दबा दिया। जिससे वह अचेत हो गई। पिता-पुत्र ने मृत समझकर उसे चलती हुई कार से मेरठ-करनाल हाईवे पर बिटावदा गांव के पास फेंक दिया तथा फरार हो गए थे। इस घटना में पुलिस ने नामजद आरोपी सतपाल व उसके बेटे विकास को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया।