मुजफ्फरनगर। एमपी-एमएलए कोर्ट में हिंदू संगठन के चार नेताओं ने आत्मसमर्पण किया। अदालत ने तीन को जमानत दी और एक का वारंट रिकॉल कर दिया है। कोर्ट में समर्पण करने वालों के गैरजमानती वारंट जारी हुए थे।
डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट में बृहस्पतिवार को लंबे समय से अलनूर कांड में वांछित चल रहे हिंदू संगठन नेता ओमकार चौधरी, ललित मोहन शर्मा, राजीव मित्तल और शरद कपूर ने आत्मसमर्पण किया। अदालत ने हिरासत में लेने का आदेश दिया। इन लोगों पर वर्ष 2006 में हुए अलनूर कांड में प्रदर्शन करने व एक झोपड़ी में आग लगाने का आरोप है। इन लोगों के अधिवक्ताओं ने जमानत याचिका पेश की, जिसका अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र शर्मा ने विरोध करते हुए अपनी दलील पेश करते हुए बहस की। इस पर सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने दोनो पक्षों की दलील व सबूत पर गौर करते हुए ओमकार चौधरी, ललित मोहन शर्मा, राजीव मित्तल की जमानत याचिका स्वीकार कर ली और शरद कपूर का वारंट रिकॉल कर दिया। अदालत ने इस मामले में शुक्रवार की तारीख लगाई है।