मुजफ्फरनगर। रोडवेज बस में बिजनौर के किसान का बैग काटकर चार लाख चोरी करने वाले दो बदमाशों को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके दो साथी मौके से फरार गए है। पकड़े गए दोनों बदमाशों से नकदी व डोडा पोस्त बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी सिविल लाइन बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल को मोहम्मद जाहिद निवासी हरसुवाड़ा गांव थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर बैग में चार लाख रुपये रखकर मुजफ्फनगर में एक मकान का बैनामा कराने के लिए रोडवेज बस से आ रहा था, जब वह महावीर चौक पर उतरा तो देखा उसका बैग कटा हुआ था और चार लाख रुपये गायब थे। पुलिस ने सीटीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार देर शाम मोहम्मद शहजाद उर्फ बबलू निवासी बौन्दरा गांव थाना किठौर और मुकीद आलम निवासी इतेफाक नगर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 39 हजार रुपये और 10 किलो 900 ग्राम डोडा चूर्ण मिला। दोनों से पूछताछ के बाद थाना प्रभारी बबूल सिंह वर्मा ने बताया कि दोनों ने दो साथियों के साथ मिलकर 15 अप्रैल को रोडवेज बस में बैग काटकर चार लाख रुपये निकाले थे। इंस्पेक्टर ने बताया, यह गिरोह बंद मकानों से लेकर बसों व ट्रेन से यात्रियों का बैग काटकर चोरी करता है। शहजाद पर मेरठ व मुजफ्फरनगर चार और मुकीद पर मेरठ व मुजफ्फरनगर में पांच मुकदमे दर्ज है।