मुजफ्फरनगर। शहर के मिमलाना रोड बिजलीघर से तेज सप्लाई आने के कारण मोहल्ला रामलीला टिल्ला में 50 से अधिक घरों में धमाका हो गया। इन उपभोक्ताओं बिजली उपकरण फुंक गए। हाईवोल्टेज की सूचना बिजलीघर पर भी दी गई, लेकिन सप्लाई को बंद नहीं किया गया। वहीं वोल्टेज भी सही नहीं किए गए। उपकरण फुंकने के कारण उपभोक्ताओं में काफी रोष है।
बारिश के कारण दिनभर बिजली सप्लाई प्रभावित रही। मिमलाना रोड बिजलीघर से दोपहर बाद सप्लाई शुरू हुई। सप्लाई शुरू होते ही मोहल्ला रामलीला टिल्ले को तेज सप्लाई मिल गई। यहां पर रखे ट्रांसफार्मर से हाईवोल्टेज आ गए। मोहल्ला रामलीला टिल्ला में 50 से अधिक घरों में रखे बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज, कुलर, इनवेटर, कम्प्यूटर आदि उपकरण फुंक गए। मोहल्लेवासियों ने हाईवोल्टेज आने की सूचना बिजलीघर पर दी, लेकिन फिर भी सप्लाई को बंद नहीं किया। कुछ उपभोक्ताओं की तो बिजली फिटिंग भी फुंक गई।
बिजली उपकरण फुंकने को लेकर उपभोक्ताओं में काफी रोष बना हुआ है। इसके बाद उपभोक्ता बिजलीघर पर पहुंचे। उन्होंने नाराजगी जताते हुए सप्लाई को बंद कराया। इसके बाद कर्मचारियों ने वोल्टेज को सही किया। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।