मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर क्षेत्र के पखरनगर निवासी सुमित पुत्र ज्ञानचंद पत्नी सिमलेस व पुत्री दीपांशी के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। शाहपुर के काकड़ा गांव के निकट यश स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने पहुंचे तो सड़क पर आई नीलगाय से टकरा गए, जिससे बाइक चला रहे सुमित, उसकी पत्नी सिमलेस गंभीर रूप से घायल हो गए।
11 वर्षीय दीपांशी को भी चोट आई। राहगीरों ने घायल दंपती व पुत्री को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।