मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना ने भीम आर्मी के नेता के खिलाफ कार्यवाही का मांग को लेकर थाना तितावी पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
आज राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना ने थाना तितावी में भीम आर्मी के महक सिंह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान राजेंद्र सिंह पुंडीर जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, अमित पुंडीर जिला संगठन मंत्री, दीपक ठाकुर आईटी सेल, सुमित चौहान नगर अध्यक्ष, राम भजन सिंह पुंडीर विधानसभा महासचिव चरथावल, अनुज पुंडीर युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, गौरव पुंडीर सदस्य, निखिल पुंडीर, दीक्षित राणा, चरथावल विधानसभा संरक्षक दशरथ सिंह ठाकुर, पदम सिंह ठाकुर सदस्य सहित करणी सैनिक मौजूद रहे।