मुजफ्फरनगर । महापंचायत को लेकर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिले के बॉर्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत अनेक खापों के चौधरी पंचायत स्थल पर मौजूद हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी महापंचायत में आए हैं और केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक यह आंदोलन सफल नहीं होगा तबतक वह घर वापस नहीं लौटेंगे।

मंच से टिकैत ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार झूठी है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। किसानों को गन्ने का भाव 430 रुपये प्रति कुंतल नहीं मिला। अब जब तक मांग पूरी नहीं होगी दिल्ली में आंदोलन जारी रहेगा। पूरे देश में संयुक्त मोर्चा आंदोलन करेगा। जब तक यह आंदोलन सफल नहीं होगा तबतक घर वापस नहीं लौटूंगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब यह मिशन यूपी नहीं अब मिशन भारत है। हमें भारत के संविधान को बचाना है। मोदी सरकार और योगी सरकार बिजली, एयरपोर्ट सब कुछ बेचने की तैयारी कर रहे हैं।

महापंचायत में पहुंचीं मेधा पाटेकर ने कहा कि हमें वोट पर चोट करनी होगी। मोदी ने नोटबंदी की थी कि हमें वोटबंदी करके मोदी योगी को हराना है।

महापंचायत के दौरान कुछ किसानों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो राकेश टिकैत ने माइक लेकर लोगों को तीखे तेवर के साथ समझाया और शांति बनाए रखने की अपील की।

महावीर चौक के पास जीआईसी ग्राउंड के बाहर एक न्यूज चैनल की महिला न्यूज एंकर के साथ भीड़ ने की जमकर अभद्रता की। कुछ लोगों ने बमुश्किल भीड़ से बचाकर महिला न्यूज एंकर को एक कार्यालय में पहुंचाया, जहां से पुलिस ने सुरक्षा के बीच उन्हें बाहर निकाला। बाद में महिला न्यूज एंकर बिना कवरेज किए वापस चली गईं।

मुजफ्फरनगर में महापंचायत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि किसान इस देश की आवाज हैं। किसान देश का गौरव हैं। किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता। खेती-किसानी को बचाने और अपनी मेहनत का हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ है।
 
महापंचायत से किसान मोर्चा ने बड़ा एलान करते हुए बताया कि 25 सितंबर को भारत बंद का एलान किया था लेकिन किन्हीं कारणों से अब इसकी तारीख बदल दी गई है। अब 27 सितंबर को भारत बंद किया जाएगा। पंचायत से हर जिले में संयुक्त मोर्चा बनाने का भी एलान किया गया।

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने किसानों का समर्थन किया है। उन्होंने किसानों का दर्द समझने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि, मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान धरना प्रदर्शन में जुटे हैं, वे हमारा ही खून हैं। हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से जुड़ने की जरूरत है। उनके दर्द समझें, उनका नजरिया देखें और जमीन तक पहुंचने के लिए उनके साथ काम करें।
 
मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित इस महापंचायत को किसान एक पर्व की तरह देख रहे हैं। जिले के अलमासपुर चौराहे से कार्यक्रम स्थल तक किसानों की जबरदस्त भीड़ एक रेले के रूप में बढ़ रही है। सफेद कमीज व कुर्ता पायजामा, सिर पर हरी टोपी और गमछा लिए किसानों की लंबी लाइनें दूर तक नजर आ रहीं हैं। 

महापंचायत शुरू होने से पहले आयोजकों ने राकेश टिकैत का हरे, नारंगी और सफेद गमछे हवा में लहराकर स्वागत किया और महापंचायत को शुरू कराने की हामी भरी। पंचायत स्थल पर भारी संख्या में युवा किसान नजर आए। किसानों का उत्साह किसी उत्सव से कम नहीं लग रहा है। 

महापंचायत की पार्किंग से लेकर जीआईसी मैदान के मंच तक की व्यवस्था भाकियू और संयुक्त किसान मोर्चा के वालिंटियर ही संभाल रहे हैं। पुलिस फोर्स किसानों की जिले और शहर में सुरक्षित एंट्री और उनका सकुशल प्रस्थान तक ही व्यवस्था देख रही है, जबकि भोजन शिविर, भंडारे, पार्किंग, पानी, शौचालय, मीडिया, एंट्री और एग्जिट सभी व्यवस्थाएं वालिंटियर्स के हवाले हैं।सभी वालिंटियर्स को आईकार्ड दिए गए हैं, ताकि उनकी पहचान आसान हो सके।

किसान महापंचायत में महिलाओं की बढ़चढ़कर भागीदारी नजर आ रही है। हरियाणा राज्य से काफी संख्या में महिलाएं किसान दलों के साथ पंचायत स्थल पर पहुंची है। बता दें कि कर्नाटक के भी कई किसान दल महापंचायत में शामिल होने पहुंचे हैं। 

मुजफ्फरनगर में हो रही महापंचायत के मंच पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव पहुंचे चुके हैं। इसके अलावा मेधा पाटेकर भी मंच पर मौजूद है। 

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी महापंचायत के मंच पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि आज महापंचायत के मंच से टिकैत परिवार एकसाथ हुंकार भर रहा है। महापंचायत का अध्यक्ष गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह को बनाया गया है। किसान आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली गठवाला खाप एक बार फिर ताकत दिखाने जा रही है। भाकियू नेता ओमपाल मलिक ने कहा कि गठवाला हमेशा की तरह सबसे खास भूमिका निभाएगा, सबसे बड़ी भागीदारी गठवाला की होगी।

मुजफ्फरनगर महापंचायत में शिरकत करने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंच गए हैं। महापंचायत में किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा है।