मुजफ्फरनगर। शहर में विकास कार्यो की व्यावस्था को चाक चौबंद रखने व बीच मजधार में पड़े विकास कार्यो को जल्द पूरा करने के लिए शहर सीट से विधायक व प्रदेश सरकार में व्यावसासियक शिक्षा एवं कौशल विकास विभागके स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गत दिवस सोमवार को गांधी नगर स्थित अपने आवास पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,परियोजना अधिकारी समतीश गौतम,अधिशासी अधिकारी हेमराज पाल एवं एसड़ीएम सदर परमानंद झा केसाथ नगरीय क्षेत्र में हो रहे एवं होने वाले विकास कार्यो पर समीक्षा की गई़। विधायक कपि देव अग्रवाल ने शहर में हो रहे विकास कार्यों निमार्णाधीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं के विषय पर विस्तृत रूप चर्चा की ।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों को शहर के अलग अलग मौहल्लों में भ्रमण कर वहां की समस्याओं के बारें में पूर्ण जानकारी जुटाकर जल्द समाधान करवाये जाने का प्रयास किया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि मौहल्लों एवं कालोनियों में जो भी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हो उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाये ताकि क्षेत्र वासियों को पथ प्रकाश मिल सके। उन्होंने का कि सड़कों एवं कालोनियों की मुख्य सड़कों पर लगी एलइड़ी लाइट को भी प्रमुखता से परखा जाये एंव कोई किसी प्रकार की भी समस्याओं का तत्काल निवारण कराना सुनिश्चित कराया जाये।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा शहर से कूड़ा को उठवाकर शहर से बाहर भिजवाया जा रहा हैं ताकि शहर क सुदंरता बनी रहे एवं शहर वासियों को बदबू भरे माहोल से निजात भी मिल सके। वहीं उन्होने कहा कि शहर भर के ढ़लाव घरों की भी साफ सफाई को प्रमुखता से कराई जाना सुनिश्चित करें। शहर की सड़को ंएवं गलियों में इधर उधर कूड़ा ड़ालने वालों पर भी दंड़ात्मक कार्यवाही कराई जाये ताकि कोई भी व्यक्ति कूड़ा इधर उधर ड़ालकर शहर को गंदगी के ढ़ेर में न बदले और ऐ अच्छा वातावरण का माहौल बना रहे। मंत्री कपिलदेव ने कहा कि जब कोई व्यक्ति बाहर से तो वह शहर की साफ सफाई को देखता हैं, शहर मेंसाफ सफाई की व्यावस्था को दूरूस्त रखने से शहर का चेहरा भी साफ होता हैं।