खतौली| मुजफ्फरनगर में खतौली कस्बे में जीटी रोड पर नागर कॉलोनी के समीप स्कूटी सवार दो बदमाशों ने कार में साइड मारकर कार को रोक लिया। बदमाशों ने कार सवार के साथ बदतमीजी करते हुए कार में रखा बैग उठाकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में पांच लाख रुपये थे।

मीरापुर निवासी स्क्रैप व्यापारी शाहिद खतौली में अपनी ससुराल आया था। वह देर रात कार द्वारा तीन साथियों के साथ नागर कॉलोनी स्थित अस्पताल में बीमार व्यक्ति को देखने जा रहा था, तभी स्कूटी पर आए दो बदमाश उनकी कार से टकराकर गिर गए। स्कूटी सवारों ने फोन कर अन्य साथियों को बुला लिया, जिसके बाद सभी ने कार सवारों पर हमला बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी।

हमलावर गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा बैग उठाकर भाग गए। वहीं, स्क्रैप व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में छह लाख रुपये थे, जिनमें से वह एक लाख रुपये बुढ़ाना रोड पर व्यापारी को देकर आया था। फिलहाल उसके बैग में पांच लाख की रकम थी, जो बदमाश लेकर भाग गए।

बताया गया कि बदमाशों द्वारा मारपीट में कार सवार सईद मालिक, इरफान मालिक, शाहिद मालिक, शान मोहमद घायल हो गए। पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमराें की मदद से मामले की जांच कर रही है।