मुजफ्फरनगर। खतौली कोतवाली क्षेत्र में दिन निकलते घंटाघर के समीप दो बदमाशों ने मंदिर जा रही आढ़ती की पत्नी से लाखों कीमत के जेवरात लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने पहले महिला को नशीला पदार्थ सुंघाया, इसके बाद घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगालने में जुट गई है।

जीटी रोड निवासी शिखर जैन आढ़ती है। बुधवार सुबह शिखर की पत्नी निर्मला जैन मंदिर जा रही थी। घंटाघर के समीप पहुंची तो पीछे से आए दो बदमाशों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। बदमाश महिला के गले से सोने की चेन और हाथों से सोने के चार कंगन लूट कर फरार हो गए। सड़क पर बेहोश पड़ी महिला को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने महिला के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद होश आने पर महिला ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। महिला का कहना है कि लूटे गए सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपये है। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे शुरू कर दिए हैं।