मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंसारी रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित से पहुंचकर जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश की। पुलिस ने शुक्रवार को बदमाशों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

गुरुवार देर रात मनीश निवासी साकेत कालोनी बाइक से अंसारी रोड पर जा रहा था। पीछे से बाइक पर आए दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चैकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। शुक्रवार को बदमाशों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने दिनभर शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वारदात को अंजाम देने के पश्चात बदमाश रुड़की रोड से होते हुए भगत सिंह रोड की तरफ भागे है। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर ले ली है।