रतनपुरी के मुजाहिदपुर-भूपखेडी रजवाहे की पटरी पर बाइक सवार चार बदमाशों ने कार सवार युवकों को बंधक बनाकर तमंचे से आतकिंत करते हुए नगदी लूटी। विरोध करने पर कार में तोडफोड कर कार भी लूट कर फरार हो गए। कार में मौजूद महिलाओं से भी बदमाशों ने अभद्रता करने का प्रयास किया।

मंगलवार दोपहर को खतौली के खोकनी गांव निवासी नासिर अपनी कार से बेगरजपुर निवासी रिश्तेदार अफसर अली, उसकी पत्नी शबनम व बेटी को लेकर सरधना के नवादा निवासी बीमार रिश्तेदार का हाल जाने के लिए गया था। शाम को घर वापस लौटते समय नवादा गांव से रार्धना मार्ग से निकल रहे थे तो इसी दौरान एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कार को ओवर टेक कर रोक लिया। कार रूकते ही बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे निकाल कर तमंचे की बट मारकर कार का शीशा तोड दिया। बदमाशों ने कार में मौजूद मां-बेटी पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की। बदमाशों ने कार चालक नासिर से 12 हजार व अफसर अली से 35 सौ की नगदी लूटी। कार चालक ने बदमाशों का विरोध किया तो दो बदमाशों ने उसकी पिटाई भी की। लूटपाट के बाद तीन बदमाश बाइक से वापस नवादा की ओर फरार हो गएं। जबकि एक बदमाश नासिर की कार को लेकर मुजाहिदपुर की ओर दौडा दिया। घटना के बाद दहशत के चलते मां-बेटी समेत चारों लोग एक गन्ने के खेत में छिप कर बैठ गएं। कुछ देर बाद बाइक सवार बदमाश दोबारा घटना स्थल पर वापस पहुंचे। कुछ देर रुकने के बाद बदमाश वापस लौट गए।

लूटपाट के बाद खेत में छिपे पीड़ित रजवाहे के अन्दर से होते हुए मुजाहिदपुर गांव में पहुंचे। गांव पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से पीडित ने पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि सूचना के करीब एक घंटे बाद सरधना पुलिस मौके पर पहुंची। पीडितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के प्रयास करने के बजाय उनको घटनास्थल पर लेकर पहुंची। सरधना पुलिस ने घटनास्थल रतनपुरी थाने का बताया। करीब दो घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। मौके पर मौजूद सलावा चौकी के एक एसआई ने सीमा विवाद निपटाने के लिए लेखपाल को बुलाने की बात कही। बुधवार को पीड़ित दिनभर घटना का केस दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर काटते रहे। सलावा चौकी वाले पुलिस कर्मी रतनपुरी थाने की घटना बताते रहे, जबकि रतनपुरी पुलिस घटना स्थल सरधना का बताती रही। उधर घटना के बारे में सरधना इंस्पेक्टर से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होने बताया कि केस जल्द दर्ज कर लिया जायेगा। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

कार सवारों से लूटपाट के बाद सरधना व रतनपुरी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने दोनों थानों की सीमा पर मौजूद रहे। घटनास्थल सरधना क्षेत्र का होने पर रतनपुरी पुलिस ने राहत की सास ली, लेकिन जिस तरह से पीड़ितों ने बदमाशों के बारे में जानकारी दी है उसमे रतनपुरी पुलिस की सीमा में भी बदमाश पहुंचे। पीडित ने बताया कि चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, तीन बदमाश तो वापस मेरठ सीमा की ओर चले गए।