मुजफ्फरनगर। जनपद के छपार थाना क्षेत्र में बरला से बसेड़ा जाने वाले मार्ग पर बीती रात हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने शराब के ठेकों पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। सीओ सदर के कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई लूट की इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात छपार थाना क्षेत्र में ग्राम बरला से बसेड़ा जाने वाले मार्ग पर स्थित शराब के ठेकों पर रात्रि करीब 9:00 बजे हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने दोनों ठेको के सेल्समैनो की कनपटी पर तमंचा रखते हुए दोनों ठेकों से करीब 20 हजार रुपए की नकदी लूट ली।

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। सीओ सदर कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित शराब के ठेकों पर हुई लूट की इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस अफसर तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी