मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सरकारी स्कूल से हजारों रुपये का सामान चुराकर सनसनी फैला दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय फलौदा नम्बर 1 में नए लगाये गए हैंडवाश की टंकिया रात में अज्ञात चोर तोड़ ले गए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रूकमेश देवी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आपरेशन कायाकल्य के तहत स्कूल में कुछ दिन पूर्व ही बच्चों के लिए हैंडवाश लगाये गए थे। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार में स्कूल आने पर जानकारी मिली कि अज्ञात लोगों ने रात में स्कूल में आकर हैंडवाश की स्टील की टंकियां चोरी कर ली गई। इससे पूर्व नजदीकी गांव मांडला के स्कूल में भी सामान चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई थी।