मुजफ्फरनगर. क्षेत्र में विकास कार्य के लिए विधायकों को निधि की पहली किस्त जारी हुई है। प्रत्येक विधायक को शासन से 1.50 करोड़ रुपये मिले हैं। एक साल में विधायक को पांच करोड़ रुपये मिलेंगे। जनपद के छह विधायक और एक एमएलसी को 10.50 करोड़ मिले हैं। जनपद में तीन रालोद, दो भाजपा व एक सपा से विधायक हैं, जबकि एमएलसी वंदना वर्मा भाजपा से हैं। सदर विधायक और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने डीआरडीए कार्यालय में विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजे हैं।

वहीं, अन्य विधायक प्रस्ताव तैयार कराने में लगे हैं। वहीं सांसद डा. संजीव बालियान को साल की पहली किस्त का इंतजार है। चार माह पूर्व विधानसभा चुनाव हुए थे। शासन से विधायकों को अब विकास कार्यों के लिए निधि की पहली किस्त जारी हुई है। अभी तक विधायकों को तीन करोड़ रुपये वार्षिक के हिसाब से निधि मिलती थी, लेकिन बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक निधि पांच करोड़ प्रति वर्ष करने का ऐलान किया था।

इससे विधायक निधि अब सांसद के बराबर हो गई है। विधायकों को उम्मीद थी कि पहली किस्त 2.50 करोड़ रुपये की आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूर्व में निर्धारित निधि के आधार पर ही विधायकों की पहली किस्त जारी हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वार्षिक निधि पांच करोड़ रुपये ही आएगी। मुख्यमंत्री के ऐलान से पूर्व ही शासन स्तर से विधायक निधि की पहली किस्त की कार्ययोजना बन गई थी। इसी के चलते प्रत्येक विधायक को एक करोड़ रुपये पहली छमाही में कम मिले हैं।

आगामी दिनों में इसकी भरपाई होगी। दो विधायकों ने भेजे प्रस्ताव और पांच कर रहे तैयारी सदर विधायक और व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजे हैं। डीआरडीए कार्यालय को उनके प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने 10 से अधिक प्रस्ताव भेजे हैं। पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने भी एक करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिए हैं।

बुढ़ाना से रालोद विधायक राजपाल बालियान, मीरापुर से विधायक चंदन चौहान और सपा से चरथावल विधायक पंकज मलिक और खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने अभी प्रस्ताव नहीं भेजे हैं। वहीं एमएलसी वंदना वर्मा के प्रस्ताव भी प्रशासन को नहीं मिले हैं। उन्हें भी निधि की पहली किस्त जारी हुई है। केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद बालियान को निधि का इंतजार विधायकों के साथ ही सांसद को भी काफी समय से निधि का इंतजार है। केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करा लिए हैं, लेकिन निधि अभी नहीं आई है। सांसद को किस्त के रूप में 2.50 करोड़ रुपये मिलेंगे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सांसद की निधि में भी बढ़ोतरी होगी।