मुजफ्फरनगर। मच्छर भगाने वाले लोशन के दुष्प्रभाव की शिकायत के बाद आयुर्वेद विभाग ने जिला परिषद मार्केट में छापा मारा। जांच के लिए छह सैंपल लिए हैं। आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं। अधिकारियों को पता चला है कि यह लोशन शामली के कैराना में बनाया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. ईशम सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय पहुंचकर शहर के कई लोगों ने शिकायत की थी। लोगों का कहना था कि उन्होंने दुकान से मच्छर भगाने वाला लोशन खरीदा था। लोशन लगाने के बाद त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोशन लगाने के बाद त्वचा पर चकत्ते बन रहे थे, किसी को खुजली की शिकायत हो रही थी।
लगातार शिकायत मिलने पर सोमवार को जिला परिषद मार्केट की दुकानों पर छापा मारा गया। दुकानों पर बिक रहे मच्छर भगाने के लोशन चेक किए गए। एक कंपनी के लोशन में खामियां नजर आईं। दुकानों पर बिना बिल के माल बेचा जा रहा था। दुकानदार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। छह सैंपल जांच के लिए लिए हैं। दुकानदारों से बिल दिखाने के लिए कहा गया है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।