मुजफ्फरनगर। वार्ड 14 में एक सभासद प्रत्याशी के समर्थन में एक कम्प्यूटर सेंटर संचालक द्वारा फर्जी आधार कार्ड तैयार करने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने कम्प्यूटर, प्रिंटर व अन्य सामान सहित कुछ आधार कार्ड कब्जे में ले लिए, जबकि सभासद प्रत्याशी व कम्प्यूटर संचालक मौके से फरार हो गए।

गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दौरान वार्ड 14 के एक सभासद प्रत्याशी द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी कि उसी के वार्ड निवासी एक सभासद प्रत्याशी एक कम्प्यूटर संचालक से फर्जी आधार कार्ड तैयार कराकर फर्जी वोट डलवा रहा है। उसी के द्वारा तैयार किये गए फर्जी आधार कार्ड से एक महिला फर्जी मतदान करने आई है। जिस पर पुलिस ने महिला के आधार कार्ड की जांच की तो वह एक मृतका के नाम था तथा उस पर वोट डालने आई महिला का नाम था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला पुलिस से अभद्रता करने लगी। जिस पर महिला पुलिसकर्मियों ने उक्त महिला को थाने ले जाकर बैठा दिया। जिसके बाद पुलिस ने कम्प्यूटर संचालक की दुकार पर छापा मारा तो कम्प्यूटर संचालक व आरोपी सभासद प्रत्याशी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से दो युवको को कम्प्यूटर, प्रिंटर व कुछ आधार कार्ड के साथ कब्जे में ले लिया। मीरापुर इंस्पेक्टर ने किसी को भी हिरासत में लिए जाने से इनकार किया।