मुजफ्फरनगर। तीन युवकों ने एक युवक के पेटीएम की आईडी बदल कर खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाले। फोन पर आए मैसेज देख युवक के होश उड़ गए। युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग. की है।

इस्लामाबाद निवासी रिहान ने कोतवाली मे तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि तीन साथियों ने उसके साथ धोखेबाजी कर उसके पेटीएम की आईडी बदल कर ओटीपी नम्बर से उसके पेटीएम खाते से तीन दिन में लगभग एक लाख रुपये निकाल लिए । खाते से नगदी निकलते ही फोन पर आए मैसेज को देखकर होश उड़ गए। युवकों से जानकारी मांगी तो उन्होंने लगदी निकाले जाने से साफ इनकार कर दिया। पीड़ित युवक ने खतौली कोतवाली पहुँच कर पुलिस को तीनो युवकों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही के अलावा रुपये दिलाने की गुहार लगाई।