मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के ग्राम शहाबुद्दीनपुर नियाजुपुरा ग्राम प्रधान की लापरवाही सामने आई हैं। मिमलाना रोड गुडलक पैलेस के सामने अभी कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान ने दो गलियों का निर्माण कराया, जिन गलियों का निर्माण कराया वह गली पहले की गली से ऊपर उठा दी, जिससे पहले वाली गली की पानी की निकासी बंद हो गई।
मोहल्ले वासियों ने उनको इस बात से अवगत कराया और बताया कि पानी की निकासी नहीं हो रही है, महीनों तक परेशानी झेलते हुए कई बार क्षेत्रवासी इकट्ठा होकर प्रधान के पास गए लेकिन जब उनकी किसी ने एक नहीं सुनी तो मोहल्ले वासियों ने खुद ही अपने खर्चे से गली का निर्माण कर दिया।
ज्ञात हो अभी कुछ दिन पहले ही प्रधान पति नूर हसन का देहांत हो गया था जिससे यह इलाका लावारिस अवस्था में चला गया क्योंकि बताया जा रहा है कि प्रधान अफशा बेगम क्षेत्र में कभी नजर ही नहीं आती।
कलीम कॉलोनी निवासी शहजाद ने बताया कि हमारी गली में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, बच्चे गिर रहे थे, नमाजियों को दिक्कत हो रही थी, गली में घुटनों तक पानी भर जाता था, प्रधान से कई बार गुहार लगाई लेकिन हमारी नहीं सुनी, प्रधान ने कहा कि 3 से 4 महीने लगेंगे तब जाकर गली ने तय किया कि अपने आप ही बना लो।
गली के ही शमसुद्दीन ने बताया कि प्रधान ने हमारे आस पास के दो रोड बनवाए जो ऊंचे बनवाए हैं, हमारी पुरानी गली हैं जो काफी नीची पड़ रही है, यहां रोजाना इतना पानी भरने लगा कि बच्चे भी गिर रहे और बड़े भी गिरने लगे, हम 15 दिन तक रोजाना प्रधान के घर चक्कर काटते रहे लेकिन प्रधान ने कहा कि 4 से 6 महीने लगेंगे, तब हम क्या करते, पूरी गली ने मिलकर तय किया कि अपने आप ही बनाओ।।