मुजफ्फरनगर। हेलमेट नहीं लगाने पर पुलिस रोज जिले में 113 लोगों के चालान काट रही है। रोजाना 22 हजार रुपये जुर्माना चुकाना भी पड़ रहा है। इस वर्ष में अभी तक बाइक सवार दो दर्जन युवक हादसों का शिकार बन चुके हैं। इसके बाद भी हाईवे व अन्य मार्गों पर दोपहिया वाहनों पर फर्राटा भरने वाले युवक हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। साल के पहले चार महीने में 13591 दोपहिया वाहनों के चालान काटे और साढ़े 27 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूल किया।
हाईवे हो या फिर शहर की सड़कें, सभी स्थानों पर दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए वाहनों को दौड़ा रहे हैं। कुछ युवक तो हेलमेट को बाइक पर पीछे बांधकर या हैंडिल पर लटका चलते हैं। हेलमेट न लगाना फैशन बनता नजर आ रहा है
हादसों में यहां हुई मौत
केस-1 : तीन माह पहले भोपा निवासी एक युवक मोरना किसी काम से जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तब बाइक सवार की मौत हो गई थी।
केस-2 : छछरौली निवासी युवक भोपा क्षेत्र के एक गांव में बारात में शामिल होकर वापस जा रहा था। बाइक में यूसुफपुर चौराहे के पास अज्ञात वाहन के टक्कर मारने पर युवक की मौत हो गई थी।
केस-3 : तितावी में साल्हाखेड़ी गेट के पास कैंटर की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हुई।
—
केस-4 : नई मंडी क्षेत्र में हाईवे पर साथी को परीक्षा दिलाने आ रहे पुरकाजी निवासी युवक की मौत हो गई थी। दो साथी हुए थे घायल।
—
केस-5 : शाहपुर में काकड़ा-हरसौली के बीच बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकराई। बाइक चालक व साथी की हुई थी मौत।
केस-6 : पुरकाजी में धमात नहर की पटरी पर दो बाइक आपस में टकराई। इस हादसे में उत्तराखंड निवासी युवक की मौत हो गई थी।
अपनी व अपने परिवार की भलाई के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरुकता अभियान चला रही हैं। वाहनों के चालान काटकर जुर्माना भी वसूल कर रही है। – कुलदीप सिंह, एसपी यातायात।