मुजफ्फरनगर/भोपा। भोपा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में मुख्य आरोपी को गोली पकड़ाने व उसकी पीठ थपथपाने के आरोपी के खिलाफ थाना पुलिस ने नरमी बरती है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचा, कारतूस बरामद कर मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में बारात आई थी। शनिवार देर शाम शादी समारोह के पंडाल के बाहर एक युवक ने अवैध तमंचे से लगातार कई बार हर्ष फायरिंग की। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी राजकुमार उर्फ बलकार निवासी सिकंदरपुर को सीकरी-सिकंदरपुर के बीच रजबहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, तीन खोका व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में गिरफ़्तारी का आधार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को बनाया है, लेकिन
वीडियो में दिखाई दे रहे मुख्य आरोपी के दो सहयोगियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। वीडियो में एक युवक फायरिंग कर रहा था तो एक युवक उसे गोली पकड़ा रहा था। तीसरा एक अन्य व्यक्ति फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पीठ थपथपा रहा था। मुख्य आरोपी के अलावा दो अन्य आरोपियों पर पुलिस ने नरमी बरती है। सीओ भोपा देवव्रत बाजपेई का कहना है कि यदि ऐसा हुआ है तो वह इस मामले को देखेंगे।