मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक व एक स्कूटी बरामद की है। पूछताछ के बाद वाहन चोरों का चालान कर दिया गया है।

थाना सिविल लाइन पुलिस मंगलवार को मदीना चौक के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि दो वाहन चोर आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहन चोरों को दबोच गया। एसआई ललित कसाना ने बताया कि वाहन चोर आस मोहम्मद पुर आशु निवासी किदवई नगर व एजाज उर्फ आजाद निवासी किदवई नगर से तीन चोरी की बाइक व एक स्कूटी बरामद की गई है। बरामद तीन वाहन पुलिस ने कनेक्ट कर लिए हैं। अन्य वाहनों के संबंध में जानकारी की जा रही है। पुलिस ने वाहन चोरों का चालान कर दिया है।