मुजफ्फरनगर। कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध ने थाना क्षेत्र के भूराहेड़ी गांव के दस लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा थाना पुरकाजी में दर्ज कराया है। उक्त लोगों के खिलाफ गौकशी में संलिप्त रहने का मुकदमा पूर्व में दर्ज हुआ था। थाना पुरकाजी पुलिस ने छापामार थाना क्षेत्र के भूराहेड़ी गांव में गौकशी करते कुछ लोगों को मौके पर पकडा गया था। जिनके खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने उक्त प्रकरण में फारूख पुत्र नसीम, टिंकू उर्फ कल्लू पुत्र वेदपाल, छोटू पुत्र रामपाल, नसीम पुत्र मुनफेत, बिलाल पुत्र रईस, अतीकउर्रहमान पुत्र राशिद, छोटू उर्फ राहुल पुत्र चुन्वा, जावेद पुत्र गुल्ला, शमीम पुत्र शौकत, मुनाजीर पुत्र सईद निवासीगण गांव भूराहेडी के खिलाफ धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना पुरकाजी में मुकदमा दर्ज कराया गया।