सरूरपुर। गुरुवार देर रात मुजफ्फरनगर पुलिस ने कस्बा हर्रा में एक मकान पर दबिश दी जहां से पुलिस ने लूट की दो बाइक बरामद करने का दावा किया है। इस दौरान स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात मुजफ्फरनगर जिले की तितावी थाने की पुलिस ने कस्बा हर्रा में भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने बाईपास मार्ग की तरफ कस्बा निवासी नोशाद के यहां दबिश दी जहां से पुलिस ने दो लूट की बाइक बरामद करने का दावा किया है। हालांकि, इस दौरान भारी पुलिस बल को देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मकान से दो बाइक बरामद की और अपने साथ ले गई। कुछ हिरासत में लिए गए लोग भी मौजूद थे जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर पुलिस की दबिश की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी। हालांकि, पुलिस कार्रवाई को लेकर आरोपी भाग खड़े हुए। इस संबंध में बताया गया कि थाना तितावी के गांव छतेला में गत दिवस दो बाइक लूट की घटना के बाद पुलिस ने सुराग लगाते हुए कस्बा हर्रा में दबिश दी, जहां से लूट की बाइक बरामद की।