पुलिस ने नेता समेत दस लोगों को पकड़ शांतिभंग में मामला दर्ज कर चालान कर दिया। थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव में रात में सत्ता पार्टी के एक नेता का परिजनो ंसे विवाद हो गया। नेता समेत दोनों पक्ष के लोग शिकायत करने थाना पुरकाजी पहुंचे। इस बीच गांव के कई लोग समझौता कराने थाने पहुंच गए। पुलिस ने सिफारिश को पहुंचे लोगों समेत दोनों पक्षों के दस लोगों को पकडकर थाने बैठा लिया गया। इस बीच भाजपा के कई लोग थाने पहुंचे। तो पुलिस ने आनन फानन में पकडे गए दस लोगों के खिलाफ सात 16 की कार्यवाही कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। उधर पेड कटान विवाद में पुलिस ने हरिनगर गांव निवासी तीन अन्य को भी पकड शांतिभंग में चालान कर दिया।