मुजफ्फरनगर। जनपद में निकाय चुनाव पुलिस के सख्त बंदोबस्त के चलते हुए शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ है। जनपद में चप्पे च प्पे पर भारी फोर्स तैनात रहा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। सभी मतदान केन्द्रों पर भारी फोर्स को तैनात किया गया था। मेरठ जोन के एडीजी व सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने जनपद में पहुंचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए पुुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कई स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी कराई गयी।

जनपद में गुरुवार को हुए निकाय चुनाव को लेकर पुलिस सुबह से ही मुस्तैद नजर आयी। जनपद के सभी म तदान केन्द्रों पर सुबह से ही भारी फोर्स तैनात कर दिया गया था। मतदान केन्द्र के आसपास भीड नहीं लगने दी गयी। न ही किसी भी व्यक्ति को मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र के भीतर जाने दिया गया। डीएम अरविन्द्र बंगारी मलप्पा व एसएसपी संजीव सुमन भारी फोर्स के साथ जनपद मंे भ्रमणशील रहे। वहीं एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने शहर की कमान सम्भाले रखी। दोपहर के समय मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल जनपद मंे पहंुचे। उन्होंने देहात क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जनपद के सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहा। इन मतदान केन्द्रों के बाहर भीड नहीं लगने दी गयी। कुछ मतदान केन्द्रों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हए हल्का फुल्का हंगामा भी हुआ। हालांकि पुलिस ने भीड को मौके से खदेड दिया। वहीं दोपहर बाद डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी ने शहर में पहुंचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।

जनपद के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रांे के आसपास एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर ड्रोन से निगरानी कराई गयी। मतदान केन्द्रों के आसपास मकानों की छतों पर भी निगरानी की गयी। हालांकि सबकुछ सामान्य मिला। पुलिस लगातार इन क्षेत्र में गश्त करती हुई नजर आयी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों मे सबसे अधिक फोर्स तैनात किया गया था। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो।

निकाय चुनाव के दौरान जनपद के पांच अंर्तराज्जीय बार्डरों पर पुलिस ने बैरियर लगातार चैकिंग की। शहर के भीतर आने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की गयी। पुरकाजी के भूराहेडी खतौली के भंगेला बार्डर समेत पांच स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जनपद में 53 स्थानों पर अस्थाई पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार निगरानी करते रहे।