जफ्फरनगर। जिला पंचायत के 13 विपक्षी सदस्यों के क्षेत्र में विकास कार्यों में भेदभाव से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मौके पर पहुंचे और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का एलान किया।
जिला पंचायत में विपक्ष के नेता सतेंद्र बालियान के नेतृत्व में सदस्य और भाकियू कार्यकर्ता सुबह 10 बजे जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। सदस्यों का कहना था कि जिला पंचायत अध्यक्ष उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करा रहे हैं। भाजपा नेताओं को प्राथमिकता दी जा रही है। दोपहर में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत धरने पर पहुंचे। कहा, जिला पंचायत सदस्यों को उनका हक मिलना चाहिए। उधर, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार और सीओ सदर कुलदीप कुमार मौके पर पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि 30 दिसंबर को सदस्यों और अधिकारियों की मीटिंग होगी।
धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता ओमबीर मुखिया और संचालन विकास शर्मा ने किया। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, धर्मेंद्र मलिक, कपिल सोम, रालोद अध्यक्ष प्रभात तोमर, चांदवीर फौजी, यूनुस चौधरी एडवोकेट, सतेंद्र बालियान, सईदुज्जमां और अंकित बालियान इस दौरान मौजूद रहे।