मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों, ड्राईवर्स, सफाई नायक व ठेका सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे सफाई कर्मचारी संघ, नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष नीरज बिड़ला ने बताया कि नगरपालिका परिषद के स्वास्थ्य विभाग के ठेका सफाई कर्मचारियों का वेतन पिछले दो माह से नहीं मिला है तथा तीसरा महीना चल रहा है। उनका भुगतान कराया जाये। 102 नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वारा जो कॉम्पैक्टर्स जनवरी माह 2023 में शुरू किये गये थे उक्त कॉम्पैक्टर्स पर नियुक्त हैल्पर्स को चार माह से वेतन नहीं मिला है। उनका भुगतान कराया जाये। दिसम्बर 2022 से डम्फर्स शुरू किये गये थे तथा जेसीबी मशीन वर्तमान में लगातार कार्यरत है इन डम्फर्स व जेसीबी मशीन पर कार्यरत हैल्पर्स का आज तक वेतन नहीं दिया गया है। उनका भुगतान कराया जाये। उन्होंने डीएम से नियमित सफाई कर्मचारियों की ग्रीष्म कालीन व शरद ऋतु कालीन वर्दियां पालिका द्वारा अभी तक नहीं दी गई। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।