मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर मलाई चाप की दुकान के मालिक के साथ कार सवार युवक ने मारपीट की। दुकान की खिड़की का शीशा भी तोड़ डाला। मामले का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भोपा रोड अतुल कुमार ने मलाई चाप बेचने की दुकान खोली है। उनका कहना है कि रविवार शाम लगभग साढे़ छह बजे द्वारिकापुरी निवासी विशु तायल मलाई चाप लेकर गया था। लगभग एक घंटे बाद उन्होंने फोन कर मलाई चाप अच्छी नहीं होने की बात कही। उन्हें दोबारा आकर मलाई चाप ले जाने के लिए कहा गया।

रात में लगभग दस बजे विशु कार से अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा। उस समय वह अपने कारीगर अवधेश कुमार के साथ मौजूद थे। विशु ने आकर उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट की। उनकी दुकान में रसोई के बीच लगा शीशा हाथ मारकर तोड़ दिया। इस दौरान कांच छिटककर उनके कारीगर अवधेश के कान के पास लगा जिससे वह घायल हो गया। आरोपी मारपीट व गाली गलौज कर फरार हो गया।

अतुल कुमार ने बताया कि उन्होंने मामले की तहरीर नई मंडी कोतवाली पुलिस को दी है। मंडी कोतवाली के एसएसआई राज कुमार राणा ने कहा कि तहरीर के आधार पर विशु तायल व उसके साथी अरविंद राणा व अतुल मित्तल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।