महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा छुटी व नई वोट बनवाने तथा वोट में त्रुटि सही कराने के अभियान में सपा कार्यकर्ताओं की बूथों पर तैनात की गई।
शनिवार को बैठक सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने सपा हाईकमान के निर्देशों की जानकारी देने के साथ कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा छुटी व नई वोट बनवाने तथा वोट में त्रुटि सही कराने के अभियान में सपा कार्यकर्ताओं की बूथों पर तैनात की गई।
पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर व सपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी ने वोट बनवाने में जनता में जागरूकता लाने के लिए अभियान भी चलाने पर जोर दिया। साथ ही पुरकाजी व मीरापुर विधानसभा में लोकसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिगत कार्यकर्ता सम्मेलन को आवश्यक बताया।
राशिद मलिक, डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट, नवाब इम्तियाज, अब्बास अली, हाजी गुफरान तेवड़ा, रामपाल सिंह पाल, कदीर अहमद, श्याम सुंदर, अशोक नागपाल, मुकेश वशिष्ठ, नदीम राणा, नरेश पाल, पंकज सैनी, वसीम अहमद, नदीम राणा मुखिया, शाहीन राणा, सायरा, वीरपाल सिंह यादव, सईदुजम्मा बिरला, शकीला बेगम आदि मौजूद रहे।