मुजफ्फरनगर। जीआरपी मुरादाबाद मंडल के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने बृहस्पतिवार को थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से शस्त्रों को खुलवा कर और बंधवा देखा। एक दो पुलिसकर्मियों को शस्त्रों के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने सबसे पहले थाने की साफ सफाई को देखा और बाद में अपराध रजिस्टर सहित समस्त रजिस्टरों को देखा। रजिस्टरों के रख रखाव को बेहतर करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली हैं। इसलिए पुलिसकर्मी सतर्क रह कर ड्यूटी करें। शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएं। हर छोटी गतिविधि को गंभीरता से देखें।

सभी पुलिसकर्मियों की अलग से बैठक ली गई। उनसे समस्याओं को पूछा गया। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों ने वेतन से संबंधित समस्या रखी, जिसका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी से कहा कि ट्रेनों में सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी लगाने में कोताही न बरतें। ट्रेनों में जेबकतरों व चोरों पर पैनी निगाह रखी जाएं। इस दौरान थाना प्रभारी संजय कुमार मौजूद रहे।