मुजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव के लिए सपा ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा के जोन, बूथ और सेक्टर में निगरानी की जिम्मेदारी सौंप दी है। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को दायित्व मिला है, वह अपने क्षेत्र के आमजन के बीच जाएं। विधानसभा के प्रत्येक गांव व बूथ तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई।

महावीर चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बूथ और सेक्टर क्षेत्र में पहुंचकर सपा नेता पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें। जातिगत समीकरण, पीडीए को सम्मान एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से बैठक आयोजित करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।

सपा प्रदेश सचिव नौशाद अली, तहसीन मंसूरी, विनय पाल, असद पाशा, यशपाल सिंह, सोमपाल सिंह भाटी, सुरेश पाल प्रजापति, रोहन त्यागी, विकिल गोल्डी, साजिद हसन, कपिल मलिक, सतीश गुर्जर, कुंवर विश्वास, टीटू पाल रमन, अब्दुल्ला क़ुरैशी, सलीम मलिक, सत्यदेव शर्मा, डॉ. अविनाश कपिल, इमलाक प्रधान,पंकज सैनी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान डॉ. इसरार अल्वी, हुसैन राणा, नवेद रंगरेज और नदीम राणा मौजूद रहे।