मुजफ्फरनगर. आगामी जुलाई माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी ने हाईवे, बागोवाली तिराहा समेत अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया। कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो, इसके निर्देश दिए। साथ ही बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। आगामी 12 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। हरिद्वार से गंगा जल लेकर लाखों कांवड़िया जनपद की सीमा से गुजरते हैं। हरिद्वार से जल लाने के बाद शिवभक्त शिवचौक पर भगवान आशुतोष की परिक्रमा कर आगे बढ़ते हैं।
हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान समेत अन्य राज्य के कांवड़ियां जनपद की सीमा से गुजरते हैं। दो साल से कोरोना के कारण कांवड़ यात्रा नहीं हुई थी, लेकिन इस बार अधिक संख्या में शिवभक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते मंगलवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ कुलदीप, सिविल लाइन इंस्पेक्टर संतोष त्यागी के साथ हाईवे पर रामपुर तिराहा, मंसूरपुर, छपार, भोपा बाईपास और रथेड़ी कट समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।
एसएसपी ने जहां जहां से कांवड़ यात्रा निकलती है वहां पर पानी, बिजली की व्यवस्था के आदेश दिए हैं। सीसीटीवी की निगरानी में होगी यात्राकांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड के भूराहेडी बार्डर से भंगेला, लालूखेड़ी, बुढ़ाना समेत अन्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इसके अलावा कांवड़ यात्रा में पड़ने वाले शहर के मुख्य चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। शिवचौक पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यात्रा के दौरान कंट्रोल रूम में 24 घंटे एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी।