मुज़फ्फरनगर। पांच सप्ताह पूर्व किशोरी ने अपने सौतेली माता पर जबरदस्ती वेश्यावृत्ति कराने, पिता द्वारा दुष्कर्म करने व दोनों पर मारपीट करने के संगीन आरोप लगाते हुए भोपा थाना पर मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी सौतेले माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव में गत 25 सितम्बर को चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रभारी पूनम शर्मा व महिला उपनिरीक्षक सीमा शर्मा ने मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक किशोरी को अपने साथ ले जाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था। गत 6 अक्तूबर को पुलिस ने पीड़िता किशोरी की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी माता बबली व मृतक सौतेले पिता सुशील के खिलाफ धारा 376, 323, 120बी व 5एन/6 पोक्सो एक्ट व 3/4 अनैतिक व्यापार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। मृतक सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस को फजीहत का सामना करना पड़ा था। इसके उपरांत पुलिस ने आरोपी बबली के साथ रहकर परिवार के संरक्षक सतीश पुत्र दयाचन्द को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया। रविवार को इसी मामले में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए अभियुक्त सौतेली माता बबली व तथाकथित सौतेले पिता सतीश को उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब योजनाबद्ध तरीके से फरार होने के लिये मोरना सब्जी मण्डी के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा जेल भेज दिया।