मुजफ्फरनगर. कस्बे में एक ट्यूशन अध्यापक ने छात्रा के फोटो को एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए। विरोध करने पर आरोपित ने छात्रा को जान से मारने की धमकी की। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज का आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेजा गया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि वह कस्बा मोरना के एक पब्लिक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भोपा निवासी तुषार वत्स के पास ट्यूशन पढ़ती थी।

आरोप है कि शिक्षक ने उसके फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। जिसका पता चलने पर उसने विरोध किया तो आरोपित उल्टे उसे ही जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बीते गुरुवार को आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपित शिक्षक तुषार को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।