मुजफ्फरनगर। तितावी के कस्बा बघरा में शिव मंदिर में मूर्ति खंडित करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों से संपर्क करने वाली की तलाश में जांच पड़ताल व सर्विलासं की मदद से जानकारी जुटाना शुरू किया है।
सोमवार सुबह बघरा के मोहल्ला खटिकान में शिव मंदिर में मुस्लिम समुदाय के युवक याकूब ने माता की मूर्ति खंडित कर दी थी। आरोपी को मौके पर पकड़ कर लोगों ने पीटा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को छुड़ाकर हिरासत में लिया था। इस मामले में हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने भी मौके पर पहुंच कर रोष जताते हुए आरोपी पर रासुका लगाने की मांग की थी।
मामले में पकड़े गए याकूब व उसके भाई फारूख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांग की थी कि आरोपियों के किन लोगों के साथ संपर्क थे, कोई बडी साजिश तो नहीं थी, इसका भी पता लगाया जाए। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को तितावी पुलिस ने दोनों गिरफ्तार भाईयों का चालान कर दिया। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी भाईयों का चालान किया है। अब यह पता लगाने की कार्रवाई शुरू की है कि दोनों भाईयों के संपर्क किन लोगों से थे। सर्विलांस व स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। यदि किसी अन्य की भूमिका मददगार के रुप में सामने आती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।