मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर सिखेड़ा थाना क्षेेत्र में गुलशन फैक्टरी के पास टैंपो से उतार कर कुछ छात्रों व टैंपो के चालक को जमकर पीटा गया। हमलावरों ने पीड़ितों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। राहगीरों ने किसी तरह बीच बचाव कराया। राहगीरों ने वीडियो बनाकर वायरल किया हैं। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की हैं।
सोमवार को मीरापुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर सिखेड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने टैंपों से उतार कर दो युवकों को बेल्टों व घूसों से जमकर पीटा। दो युवक मुजफ्फरनगर से टैँपो में बैठ कर सिखेड़ा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक बाइकों पर पहुंचे लगभग आधा दर्जन युवकों ने टैँपो रुकवा कर दोनों युवकों को नीचे उतार लिया। उन पर बेल्टों व घूसों से हमला कर दिया। इस दौरान आने जाने वाले वाहन भी रुक गए। बाद में किसी तरह राहगीरों ने मामला संभालते हुए पीड़ित युवकों को बचाय्रा।
बताया गया कि जिस समय मारपीट हो रही थी, उस समय किसी राहगीर ने मारपीट कर रहे युवकों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया गया कि पीडित युवक निराना व बहादरपुर के रहने वाले थे। एक पीड़ित निराना गांव के प्रधान अयूब का रिश्तेदार बताया गया। प्रधान अयूब ने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। सिखेड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बाइक में साइड लगने से नाराज युवकों ने मारपीट की थी। प्रधान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।