मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री और चेयरपर्सन सभासदों के साथ टाउनहाॅल में विकास कार्यों का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे तो पालिका के शिकमी किरायेदारों ने व्यापारियों के साथ उनका घेराव कर लिया। इन लोगों ने इस बात पर ऐतराज जताया कि जब बोर्ड से प्रस्ताव पारित है, इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मंत्री से उन्होंने बोर्ड प्रस्ताव के अनुसार ही समाधान कराने की मांग की।

मंत्री ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ प्रज्ञा सिंह से बात करते हुए कहा कि पालिका की आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर इसका स्थायी समाधान कराया जाए। ईओ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि बोर्ड में प्रस्ताव लाकर समाधान कराया जाएगा। घेराव करने वालों में वीरेंद्र अरोरा, भानु प्रताप, प्रवीण जैन चीनू, केवल चुग्घ, प्रतीक अरोरा, सुदर्शन चुग्घ और गुलशन आदि दुकानदार शामिल रहे।

शहर में नगरपालिका परिषद की करीब 17 मार्केट स्थित हैं, इनमें लगभग 500 लोग पालिका के किरायेदार के रूप में अपना अपना व्यापार कर रहे हैं। इनमें वारिसान, 15 साला प्रकरण और शिकमी किराएदार के मामले दशकों से उलझे हुए हैं।