मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद में आने वालों युवओं की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शहर के बैकट हॉल का निरीक्षण किया गया।

जनपद में 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक भारतीय सेना की आर्मी की अग्निवीर भर्ती आयोजित की जानी है। जिसके लिए अन्य जनपदों से बडी संख्या में युवा इस भर्ती में प्रतिभाग करने आयेगें। जनपद में आने वाले युवाओं को ठहरने व खान-पान आदि कि बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्व है व सभी आवश्यक तैयारियों में लगा हुआ है।

सोमवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द के साथ भोपा रोड व जानसठ रोड स्थित पंजाबी बारात घर, नाथ फार्म हाउस, मयूर महल, अर्पण बैकेट हाल एवं दर्पण बैकट हॉल सहित अनेक मैरिज हॉल का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशानुसार प्रशासन जनपद में आने-वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पूर्ण रुप से तैयार है व सभी आवश्यक तैयारिया कराने में लगा है। इसी के साथ जनपद में बडी संख्या में अन्य जनपदों से युवा आयेगें। जिनका चुनाव होने के पश्चात जनपद में एक दिन रुकने का कार्यक्रम भी रहेगा। इसी को देखते हुए युवाओं के विश्राम व आवश्यक जरुरतों के लिए। इस बैंकट हॉल का अधिग्रहण कर उनमें युवाओं की व्यवस्था करायी जायेगी तथा जन-सामान्य के सहयोग से उनके खान-पान की व्यवस्था भी रहेगी।